Thursday 17 November 2016

Advantages of Government Sector Jobs over Private Sector


For most working class Indians, there has been one ceaseless problem – whether to go for a private segment work or the administration segment work. In last couple of decades private division employments came in vogue, before which Government occupation was a definitive prize for a vocation seeker. 



It would appear that we are back to the times where Government occupations are beginning to get alluring once more. This article here talks about the benefits of the administration occupations over private area employments. 



Despite the fact that the administration employments have frequently been viewed as the one with moderately lesser money related advantages however with the approach of sixth pay commission, the situation has changed for good. 

Prior, Indians were more disposed towards the private part employments, yet now, the confidence in broad daylight area's occupations even by the youthful era is expanding.


6 Qualities Women search to love in Men

It's not just about being weird yet engaging. There are sure "masculine" qualities about individuals that can make any lady go feeble in her knees. Recollecting that you may trust it's about the looks, prepare to be overpowered. 


There's additional. It's an extraordinary blend of both, physical properties and obviously, that exceedingly essential energized touch. Here, we show you concerning six focuses you have to observe. 


Tuesday 18 October 2016

जानिए करवा चौथ - क्या होता, क्यूँ किया जाता है, कैसे होता है....???

करवा चौथ का व्रत केवल सौभाग्यवती स्त्रियों को ही करने का अधिकार है, इसलिए जिनके पति जीवित हाेते हैं, केवल वे स्त्रियां ही ये व्रत करती हैं। हिंदू धर्म में करवा चौथ नारी के जीवन का सबसे अहम दिन होता है जिसे भारतीय सुहागिन स्त्रियाँ एक पर्व के रूप में मनाती हैं व पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर व चंद्रमा की पूजा-अर्चना करती हैं, तथा भगवान चंद्रमा से अपने पति की लम्‍बी अायु का वरदान मांगती हैं।



स्त्रियों के लिए यह व्रत सुबह ब्रह्ममुहूर्त से शुरू होकर रात्रि में चंद्रमा-दर्शन के साथ संपूर्ण होता है। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन होता है जो कि सामान्‍यत: नवरात्रि व दशहरे की समाप्ति के बाद आता है।


पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : http://adottermedia.blogspot.in/p/blog-page_12.html

जाने करवा चौथ के व्रत की सही विधि.....

यह व्रत हर साल आता है लेकिन सही विधि से न करने की वजह से इसका फल नहीं प्राप्‍त हो पाता। सुहागिन महिलाओं के लिये यह दिन काफी अहम है क्‍योंकि वह यह व्रत पति की लंबी आयु और घर के कल्‍याण के लिये रखती हैं। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है।
यह व्रत केवल शादी-शुदा महिलाओं के लिये ही होता है। अक्‍सर महिलाएं अपनी मां या फिर अपनी सास से करवा चौथ करने की विधि सीखती हैं लेकिन अगर आप अपने घर से दूर रहती हैं और यह व्रत करना चाहती हैं तो इसकी विधि जाननी जरुरी है। आइये जानते क्‍या है





करवा चौथ के व्रत की सही विधि।


1. सूर्योदय से पहले स्‍नान कर के व्रत रखने का संकल्‍प लें और सास दृारा भेजी गई सरगी खाएं। सरगी में , मिठाई, फल, सेंवई, पूड़ी और साज-श्रंगार का समान दिया जाता है। सरगी में प्‍याज और लहसुन से बना भोजन न खाएं।


Click Here to know more: http://adottermedia.blogspot.in/p/1.html



जानिए क्यों होते हैं तलाक...??

शादी जीवन का वो हिस्सा है जिसके बिना पुरुष और स्त्री को अपना जीवन अधूरा प्रतीत होता है. लेकिन वैवाहिक जीवन तभी सम्पूर्ण माना जाता है जब इस रिश्ते में विश्वास होता होप्रेम होएक दुसरे के प्रति समर्पण हो. किन्तु कुछ केस ऐसे भी है जहाँ इन सब के होने के बावजूद वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार चढाव आते हैं जिन्हें शादीशुदा जोड़े को झेलना पड़ता है. ये सब उतार चढाव अपने आप नहीं बल्कि नक्षत्रों में सूर्यशनिराहु और केतु के स्थानों पर निर्भर करते है. तो आओ देखते है कि किस ग्रह के कहाँ होने पर क्या असर पड़ता है
Click Here to know more : http://adottermedia.blogspot.in/p/blog-page.html




नारी शक्ति स्पेशल.... Must Watch


एशवर्या राय के लिए जया बच्चन का भयानक रूप