Tuesday 18 October 2016

आज क्यों उठा महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल...???

निर्भया का बहुचर्चित मामला जब घटित हुआ और उसे लेकर जो देश भर में गुबार उठा, उससे एकबारगी लगा कि स्थिति में कुछ विशेष बदलाव तो जरूर ही आएंगे, मगर यह स्थिति कब दिवास्वप्न में बदल गयी, इसका आभाष ही किसी को न हुआ! आज के आधुनिक युग में भी लडकियां किस हद तक असुरक्षित हैं, इस बात की बानगी आपको लगभग रोज के ही अख़बारों में देखने को मिल जाएगी.

जो ताजा मामला अभी सामने आया है, उसने बड़े स्तर पर चर्चा बटोरी है तो इस बात की भूमिका भी तैयार की है कि हम इस तरफ ध्यान दें कि लड़कियों की सुरक्षा करने में प्रशासन कितना सजग है तो समाज में किस स्तर का बदलाव है. हालाँकि, नामी गिरामी शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत दीप्ति सरना अपने गाजियाबाद स्थित घर पहुंच गई है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसका चार बदमाशों ने अपहरण किया था.



पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://adottermedia.blogspot.in/p/blog-page_38.html


No comments:

Post a Comment